Gauri shankar mandir गौरीशंकर मंदिर कैम्पियरगंज गोरखपुर उत्तर प्रदेश
GAURI SHANKAR MANDIR गौरीशंकर मन्दिर
गौरीशंकर मंदिर गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज तहसील मे एक एतिहासिक मंदिर है । यह बहुत पुराना मंदिर है जहांं श्रध्दालु दूर दूर से दर्शन करने आते हैं।
यह महादेव शंकर भगवान का मंदिर है। हर सोमवार को यहां लोग जल चढाने आते है ।और अपनी मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । श्रावन महीने मे पूरे माह दर्शन करने कज लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडती है ।
गौरीशंकर मंदिर मे महादेव और मां पार्वती की मूर्ति है।
मान्यता है की यहां जो भी सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है।
गौरीशंकर मंदिर कैम्पियरगंज से 5 किलोमीटर पश्चिमी दिशा मे है । मंदिर जाने के लिये पक्की सडक का निर्माण हुआ है । जिससे श्रध्दालु आसानी से मंदिर पहुंच सके । मंदिर जाने के लिए टैक्सी भी उपलब्ध रहता है ।
इस मंदिर के आसपास बाग है। यहां का द्रश्य अत्यंत ही मनभावन है। कुछ लोग दूर दूर से पैदल ही दर्शन करने आते हैं ।
गौरीशंकर मंदिर राप्ती नदी से 2 किलोमीटर दूरी पर है । राप्ती नदी नेपाल से निकल कर गोरखपुर होते हुये. जाती है ।
देश ःः भारत
राज्य ःः उत्तर प्रदेश
जिला ःः गोरखपुर
मुख्य पोस्ट आफिस :: कैम्पियरगंज
पिन कोड :: 273158
रेलवे स्टेशन :: कैम्पियरगंज
थाना :: कैम्पियरगंज
भाषा :: हिंदी, भोजपुरी
राज्य ःः उत्तर प्रदेश
जिला ःः गोरखपुर
मुख्य पोस्ट आफिस :: कैम्पियरगंज
पिन कोड :: 273158
रेलवे स्टेशन :: कैम्पियरगंज
थाना :: कैम्पियरगंज
भाषा :: हिंदी, भोजपुरी
गौरीशंकर मंदिर कैरमैनी पुल से 2 किलोमीटर दूर है ।
सोनौरा बुजुर्ग गांव से 8 किलोमीटर पर स्थित है।
इस सूचना को पढने वालो से निवेदन है कि यदि आप लोग चाहते हैं कि इसमे रहना चाहिए । तो कृपया अपना कीमती सुझाव कमेंट्स मे लिखे । मुझे आप लोगों के सुझाव का दिल से इंतजार रहेगा
धन्यवाद
धन्यवाद
Comments
Post a Comment